शिवपुरीः Shivpuri district hospital मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की पाइप फटने से हड़कंप मच गया। ऑक्सीजन न मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई। पाइप फटने आवाज इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। डरे-सहमे लोगों ने अपने मरीजों को लेकर बाहर निकले। ट्रॉमा सेंटर से मरीज को ग्वालियर रेफर करने के दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
Shivpuri district hospital मिली जानकारी के अनुसार शहर के जवाहर कॉलोनी के रहने वाले एक मरीज को मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात को उन्हें ग्वालियर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। रैंप से गुजरते वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की पाइप फट गई। हादसे के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई, जिससे मरीज की मौत हो गई। इधर, पाइप फटने की आवाज से मरीज के परिजन घबरा गए। अस्पताल प्रबंधन के समझाने के बाद अडेटर अस्पताल के अंदर दाखिल हुए।
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
9 hours agoमप्र: आदिवासियों की भीली बोली में भी सुना जा सकेगा…
10 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
11 hours ago