Priyanaka gandhi jabalpur daura

संस्कारधानी से होगा कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, विंध्य और महाकौशल पर विशेष फोकस, जानें वजह

Priyanaka gandhi jabalpur daura कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी महाकौशल से करेंगी चुनावी शंखनाद,12 जून को आएंगी जबलपुर

Edited By :  
Modified Date: May 5, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: May 5, 2023 12:59 pm IST

Priyanaka gandhi jabalpur daura: जबलपुर। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जहां एक तरफ वार पलटवार और दल बदल का दौर चल रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सूबे की संस्कारधानी जबलपुर से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद करने जा रही है। विधानसभा चुनाव का शंखनाद खुद प्रियंका गांधी रकेंगी। इसके लिए यहां वो 12 जून को जबलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। हालांकि अभी लक इनका कोई आफिशियल कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी जल्द ही उनका कार्यक्रम तय करेगी।

Priyanaka gandhi jabalpur daura: बड़ा सवाल ये है कि, आखिर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जबलपुर यानी विंध्य और महाकौशल से ही विधानसभा चुनाव के शंखनाद की तैयारी क्यों की है ? दरअसल, साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी, लेकिन उसे सबसे बड़ा नुकसान इन्हीं दोनों क्षेत्रों से उठाना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस का खास फौकस उन इलाकों पर हैं, जहां से पिछली बार उसे अच्छे नतीजे देखने को नहीं मिले थे।

Priyanaka gandhi jabalpur daura: वहीं, दूसरा कारण ये सामने आया है कि, कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो पार्टी द्वारा कराए गए हालिया सर्वे में मौजूदा सरकार से भी यहां के लोगों की नाराजगी महसूस हो रही है। इसी का फायदा उठा कर कांग्रेस अपनी किस्मत आजमाने और जनता को रिझाने के लिए बीजेपी से नाराज चल रहे क्षेत्रों में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर रही है। ऐसे में विंध्य और महाकौशल से कांग्रेस के प्रति अच्छे रुझान आते हैं तो इसका सीधा असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता नंदकुमार साय का मध्य प्रदेश से है गहरा और पुराना नाता, दोनों राज्यों पर पड़ेगा दल बदल का असर

ये भी पढ़ें- “आंध्र और कर्नाटक में, बीजेपी घुस गई फाटक में”, बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें