Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him

Shri Krishna Nitish Bhardwaj: महाभारत के श्रीकृष्ण के घर में छिड़ा युद्ध, पत्नी पर लगाए कई गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him महाभारत के श्रीकृष्ण नीतीश भारद्वाज को पत्नी ने किया मानसिक प्रताड़ित

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2024 / 09:31 AM IST
,
Published Date: February 15, 2024 9:09 am IST

Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him: भोपाल। बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज की इन दिनों काफी तकलीफ में है। लोगों को उद्देश्य देने वाले कृष्ण के निजी जीवन में इन दिनों गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। लेकिन अब ये गृह युद्ध थाने तक पहुंच गया है। बता दें धारावाहिक महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत की है।

Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him: पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती आवेदन में उन्होंने अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि, शिकायती आवेदन पर कार्रवाई करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले की जांच वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी को सौंपने की बात कही है। आपको बता दें कि नीतीश भारद्वाज की पत्नी स्मिता भारद्वाज एमपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। जो वर्तमान में राज्य मानव अधिकार आयोग में पदस्थ हैं।

Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him: नीतिश भारद्वाज की शादी मध्यप्रदेश कैडर की आई.ए.एस. आफिसर स्मिता भारद्वाज के साथ हुआ है। जिसके बादे उन्हें जुड़वा बेटियां दिव्यानी और शिवरंजनी है जो मात्र साढ़े ग्यारह साल की है। नीतिश भारद्वाज की पत्नि के अप्रिय व्यवहार एवं आवरण के कारण उनके समस्त प्रयासों के बावजूद वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है और उनकी ओर से योग्य कानूनी कार्रवाई मुम्बई की अदालत में लम्बित है।

Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him: स्मिता भारद्वाज वर्तमान में भोपाल में राज्य मानव अधिकार आयोग भोपाल में पदस्थ है, उन्होंने अपने क्रूरतापूर्ण व्यवहार के कारण नीतिश भारद्वाज को मानसिक और शारीरिक रूप से त्रस्त किया हुआ है और पिछले कुछ सालों से उन्होंने नीतिश भारद्वाज को अपनी बेटियों से मिलने से और उनके साथ समय बिताने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। नीतिश भारद्वाज अपनी बेटियों से न मिल सके इसलिए बार-बार बेटियों के स्कूल बदल कर उनके अकादमिक भविष्य और उनके जीवन को भी पूरी तरह असंतुलित और विपरीत रूप से त्रस्त कर दिया है।

Shri Krishna Nitish Bhardwaj Accused his Wife of Harassing Him: पत्नि की लगातार क्रूरता और अमानवीय व्यवहार के चलते नीतिश भारद्वाज को अपनी बेटियों की सुरक्षा और उचित लालन पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नर भोपाल के सम्मुख आवेदन प्रस्तुत कर गुहार लगाई है। पुलिस आयुक्त द्वारा विषय की गंभीरता को देखते हुए योग्य कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। अब यह देखना है कि नीतिश भारद्वाज की पत्नि के रसूखदार पद पर रहते हुए क्या पुलिस उनके अमानवीय और क्रूरतापूर्ण व्यवहार के विरूद्ध क्या कार्रवाई कर नीतिश भारद्वाज को न्याय दिलवा पाएगी।

ये भी पढ़ें- CM Manik Saha Flagged off ASTHA: अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आस्था ट्रेन अगरतला से हुई रवाना, CM साहा ने दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें- Thane Crime News: महिला शिक्षक ने नाबालिग मेड के साथ किया ऐसा काम, मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers