Mahaaryaman Scindia Played Ludo

Mahaaryaman Scindia Played Ludo : मुझे भी खिलाओगे क्या?..! छोटे महाराज का आज फिर दिखा अनोखा अंदाज, गली क्रिकेट खेलने के बाद ऑटो चालक के साथ खेला लूडो, वीडियो हुआ वायरल

Mahaaryaman Scindia Played Ludo: ऑटो वाला पहले से खेल रहा था लूडो - महाआर्यमन जनसम्पर्क दौरान खेलते देखकर पूछा, मुझे भी खिलाओगे?

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 08:10 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 8:10 pm IST

Mahaaryaman Scindia Played Ludo : गुना। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पारम्परिक गुना संसदीय सीट से मैदान में हैं। तीसरे चरण में गुना सीट पर मतदान होना है। मतदान में अब महज 8 दिन ही शेष रह गए हैं। सिंधिया परिवार ने चुनाव प्रचार में जोर लगा दिया है।

read more : ‘कलेक्टर की लाश निकलेगी’…, सपा प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस

Mahaaryaman Scindia Played Ludo : ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया और बेटे महाआर्यमन सिंधिया चुनाव प्रचार कर रहे हैं। महाआर्यमन सिंधिया ने ट्रैक्टर के बाद बैलगाड़ी की सवारी की है। तो वहीं आज छोटे महाराज का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखा गया। महाआर्यमन ने आज गली क्रिकेट का लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं छोटे सिंधिया ने ऑटो चालक के साथ लूडो गेम भी खेला। दरअसल, ऑटो वाला पहले से खेल रहा था लूडो – महाआर्यमन जनसम्पर्क दौरान खेलते देखकर पूछा, मुझे भी खिलाओगे? जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

महाआर्यमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में गांव, गरीब और किसानों का चहुमुंखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विश्व में 5वीं सबसे बड़ी शक्ति बनाया है। उन्होंने कहा, “ये मोदी की गारंटी का भारत है। इसलिए आप सभी राष्ट्र हित में कमल खिलाकर पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers