ग्वालियर, 15 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 20 वर्षीय एक युवती की उसके पिता और चचेरे भाई ने इसलिए कथित तौर पर हत्या कर दी क्योंकि उसने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शहर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार रात गोला का मंदिर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी।
अधिकारी ने बताया कि उसकी अपने पिता से तीखी बहस हुई, जिसके बाद पिता ने कथित तौर पर उसे गोली मार दी।
तनु के चचेरे भाई राहुल ने भी पिस्तौल से उसे गोली मार दी।
सीएसपी ने बताया कि राहुल भाग गया, जबकि मृतका का पिता महेश सिंह गुर्जर (45) मौके पर ही हथियार लहराता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि महिला को चार गोलियां लगी हैं। राहुल की तलाश जारी है।
सीएसपी ने बताया कि उसके (मृतका) चचेरे भाई की तलाश जारी है।
आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मप्र : कुआं ढहने से उसके अंदर मलबे में फंस…
1 hour ago