भोपाल, एक दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में निर्माण कार्य के लिए बांस से बनाया गया एक अस्थायी ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
टिटवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शनिवार को दयोदय गौशाला में हुई।
मिश्रा ने कहा कि घटना में चार लोग घायल हुए, जिनमें से मोहन सिंह जाटव (29) और सूरज सिंह (17) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देश में एड्स से जुड़ी मौतों में 79 प्रतिशत की…
5 hours ago