मंदसौर, 20 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति के साथ कथित तौर पर जन्मदिन मनाने के मामले में राज्य पुलिस के दो सहायक उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जन्मदिन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद की गई।
मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नयी आबादी थाना में तैनात एएसआई सुनील तोमर और एएसआई जगदीश ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है।
आनंद ने कहा, “वीडियो में दोनों एक व्यक्ति के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, जिसकी पहचान वाईडी नगर पुलिस थाने के अंतर्गत डोडियामीना निवासी पप्पू दायमा के रूप में हुई है। दायमा का आपराधिक रिकॉर्ड है। तोमर और ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है और मंदसौर के पुलिस अधीक्षक (नगर) को वीडियो की जांच करने का आदेश दिया गया है।’’
वीडियो में लोगों के एक समूह को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें दो व्यक्ति माला पहने हुए हैं। केक काटा गया और उसमे शामिल लोग उस केक को एक-दूसरे को खिलाते नजर आ रहे हैं।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP Politics Latest News : ‘विदेशी मां के पेट से…
3 hours agoJitu Patwai on BJP : PCC चीफ जीतू पटवारी ने…
4 hours ago