भोपाल, नौ नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल में पुलिस आयुक्त का सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर कथित रूप से फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले शकील मोहम्मद और सुनील प्रजापत को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों की तलाश कर्नाटक पुलिस को भी है क्योंकि उन्होंने इसी तरह से पुलिस अधीक्षक की सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई थी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा की फर्जी प्रोफाइल बनाई और लोगों को ठगा।
उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी का यह मामला पांच नवंबर को उस समय सामने आया जब 48 वर्षीय एक व्यवसायी ने साइबर अपराध शाखा से संपर्क किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा की वर्दी में फोटो वाली प्रोफाइल से एक व्यक्ति ने उससे 45 हजार रुपये ठग लिए।
भोपाल अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पुलिस उनके काम करने के तरीके की जांच के लिए दोनों आरोपियों की रिमांड मांगेगी।
अपराध शाखा की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने दोनों के पास से चार मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और पांच हजार रुपये नकद जब्त किए हैं।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Gwalior Hit And Run Case : ट्रक ने बाइक सवार…
2 hours ago