मप्र: प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो शिक्षकों पर मामला दर्ज |

मप्र: प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो शिक्षकों पर मामला दर्ज

मप्र: प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो शिक्षकों पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 01:44 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 1:44 pm IST

ग्वालियर (मप्र), 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में प्रताड़ना से तंग आकर नौवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किए जाने के बाद पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना आठ नवंबर की है, लेकिन छात्र का बयान दर्ज होने के बाद मंगलवार को मामला दर्ज किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय संख्या-दो में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर फिनाइल पी लिया था।

उन्होंने बताया कि छात्र ने फिनाइल पीने से पहले एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा था।

अधिकारी ने बताया कि लड़के के स्वस्थ होने के बाद उसका बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने दो शिक्षकों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers