MP resident will get relief from budget 2023

MP Budget 2023: ‘आम जनता को मिलेगी राहत, सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी होगा बजट’ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान

Madhya Pradesh resident will get relief from budget 2023 आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बोले कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है

Edited By :   Modified Date:  March 1, 2023 / 10:06 AM IST, Published Date : March 1, 2023/10:03 am IST

MP resident will get relief from budget 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बोले कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट आने के बाद जनता खुश होगी। सर्वस्पर्शी है बजट।

Read more: Train accident: दो ट्रेनों के बीच आपस में जोरदार टक्कर से लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत, 85 घायल, सामने आया Video 

MP resident will get relief from budget 2023: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि आम जनता को राहत देने वाला बजट होगा। बजट से आम जनता को राहत मिलेगी। ई-बजट टेबलेट को दिखाते हुए वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा एमपी की जनता के लिए मीठा और स्वादिष्ट होगा बजट।

Read more: CG Budget 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, CM भूपेश बघेल पेश करेंगे तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट

महिला,युवा,किसान हर एक वर्ग का समावेशी रहेगा। बजट अब तक का सबसे बेहतर और चुनावी साल में हर एक योजना पर किया गया है फोकस।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें