मध्यप्रदेश में इस साल डेंगू के 3,800 और मलेरिया के 1,500 मामले सामने आए |

मध्यप्रदेश में इस साल डेंगू के 3,800 और मलेरिया के 1,500 मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में इस साल डेंगू के 3,800 और मलेरिया के 1,500 मामले सामने आए

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 08:56 PM IST, Published Date : September 23, 2024/8:56 pm IST

भोपाल, 23 ​​सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में इस साल अब तक डेंगू के करीब 3,800 और मलेरिया के 1,500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक डॉ. हिमांशु जयसवार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि डेंगू के कारण तीन-चार मौतें होने का संदेह है, लेकिन अभी उनकी पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि इन मामलों में मरीज या तो दूसरे राज्यों में मर गए या फिर उनका डेंगू का पता लगाने के लिए रक्त का परीक्षण, एलिसा परीक्षण नहीं हुआ।

जयसवार ने कहा, ‘इस साल एक जनवरी से 20 सितंबर तक राज्य में डेंगू की जांच कराने वाले 51,000 लोगों में से करीब 3,800 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।’

अधिकारी ने बताया कि इस साल राज्य में डेंगू के कुल मामलों में से 250 भोपाल में पाए गए, जबकि सबसे ज्यादा 500 मामले ग्वालियर में पाए गए।

राज्य में हर साल मलेरिया के लिए करीब 1.10 करोड़ नमूनों की जांच की जाती है।

अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक मलेरिया के लिए 70 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और उसमें करीब 1,500 नमूनों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में मलेरिया के कारण किसी की मौत की खबर नहीं है। राज्य भर में मलेरिया और डेंगू की जांच करने के लिए 64 सरकारी प्रयोगशालाएं हैं।

भाषा

दिमो, रवि कांत

रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)