इंदौर, 23 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को एक सहकारी साख संस्था के सहायक प्रबंधक व उसके परिजनों के ठिकानों पर छापों के बाद चार करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति के खुलासे का दावा किया।
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) आरडी मिश्रा ने बताया कि धार जिले में आदिम जाति मर्यादित सहकारी साख संस्था के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके तीन भाइयों के पांच ठिकानों पर एक शिकायत पर छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि ये ठिकाने धार और इंदौर जिलों में हैं।
मिश्रा ने बताया कि छापों में मंडलोई और उनके भाइयों की कुल 7.42 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्तियों के बारे में पता चला, जबकि इन लोगों की वैध आय करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई।
उन्होंने बताया कि छापों में मिली मिल्कियत में चारों भाइयों के मकान, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मुर्गी व बकरी पालन केंद्र शामिल हैं।
डीएसपी ने बताया कि मंडलोई वर्ष 1999 में सरकारी सेवा में आए थे। उन्होंने बताया कि सहायक प्रबंधक और उसके भाइयों की संपत्तियों का विस्तृत मूल्यांकन और मामले की जांच जारी है।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)