मप्र: पुलिस कॉन्सटेबल पर हमला कर वायरलेस और मोबाइल फोन लूटा, तीन लोग हिरासत में |

मप्र: पुलिस कॉन्सटेबल पर हमला कर वायरलेस और मोबाइल फोन लूटा, तीन लोग हिरासत में

मप्र: पुलिस कॉन्सटेबल पर हमला कर वायरलेस और मोबाइल फोन लूटा, तीन लोग हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2024 / 05:11 PM IST
Published Date: November 21, 2024 5:11 pm IST

शहडोल, 21 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में यातायात पुलिस के एक कॉन्सटेबल पर कुछ लोगों ने कथित रूप से हमला किया और उसका वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटुरा गांव के पास हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहडोल) अभिषेक दीवान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हमले में घायल कॉन्सटेबल सुखसेन कोल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है।

अमलाई थाने के निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कोल सादे कपड़ों में मोटरसाइकिल से बखो गांव लौट रहा था कि तभी उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि लोगों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई की और उसका वायरलेस सेट तथा मोबाइल फोन लेकर भाग गए।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल कॉन्सटेबल को अस्पताल ले जाया गया।

शर्मा ने बताया, “पुलिसकर्मी पर हमला करने और लूटपाट करने के आरोप में 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है और अब तक हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनपर भी अपराध में शामिल होने का संदेह है।”

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers