मध्य प्रदेश पुलिस ने आयुध फैक्टरी विस्फोट पर पोस्ट के लिए सोशल मीडिया हैंडल की जांच शुरू की |

मध्य प्रदेश पुलिस ने आयुध फैक्टरी विस्फोट पर पोस्ट के लिए सोशल मीडिया हैंडल की जांच शुरू की

मध्य प्रदेश पुलिस ने आयुध फैक्टरी विस्फोट पर पोस्ट के लिए सोशल मीडिया हैंडल की जांच शुरू की

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 01:08 AM IST, Published Date : October 28, 2024/1:08 am IST

जबलपुर, 27 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले एक हैंडल की जांच शुरू की जिसमें खमरिया क्षेत्र का एक वीडियो भी शामिल है, जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में छह दिन पहले आयुध कारखाने में विस्फोट हुआ था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जांच का पूरा ध्यान ‘एक्स’ हैंडल के मूल स्थान या देश, संदेश की प्रासंगिकता और 22 अक्टूबर को आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में हुए विस्फोट के संबंध में अंग्रेजी में लिखी गई चार पंक्तियों पर केंद्रित होगा। इस विस्फोट में दो व्यक्ति मारे गए थे और 15 अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारी ने बताया कि ओएफके प्रबंधन की प्रारंभिक जांच में बाहरी हाथ होने की बात से इनकार किया गया है तथा घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नामक ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में जांच की जा रही है जिसमें खमरिया क्षेत्र का वीडियो है जहां आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट हुआ था।’’

भाषा

शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)