भोपाल, 12 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के रीवा में नए हवाई अड्डे का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की।
इसमें कहा गया है कि 21 अक्टूबर को रीवा में उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत केंद्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद रहेंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल पर मंच और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने विंध्य क्षेत्र में रीवा हवाई अड्डे को संचालन लाइसेंस दिया था, जिससे यह भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो सहित राज्य का छठा हवाई अड्डा बन गया।
भाषा दिमो गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)