शिवपुरी, चार अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अनुमंडल अधिकारी (एसडीओपी) सुरजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम पोहरी के निकट केदारेश्वर मंदिर की है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण आठ लोग पहाड़ी पर स्थित मंदिर में फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीईआरएफ) मौके पर पहुंचा और उसने रात 10 बजे तक सभी को बचा लिया।’’
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
15 hours ago