मप्र: यूनियन कार्बाइड फैक्टरी की दीवार पर चित्रकारी ने भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा कीं |

मप्र: यूनियन कार्बाइड फैक्टरी की दीवार पर चित्रकारी ने भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा कीं

मप्र: यूनियन कार्बाइड फैक्टरी की दीवार पर चित्रकारी ने भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा कीं

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 10:17 PM IST, Published Date : November 18, 2024/10:17 pm IST

भोपाल, 18 नवंबर (भाषा) भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी से पहले ‘यूनियन कार्बाइड’ फैक्टरी की दीवारों पर चित्रकारी ने घटना से जुड़ी दर्दनाक यादें ताजा कर दीं।

ये फैक्टरी अब बंद हो चुकी है और इस त्रासदी में हजारों लोग मारे गए थे।

सरकारी अनुमान के अनुसार, वर्ष 1984 में दो और तीन दिसंबर की दरमियानी रात में कीटनाशक बनाने वाली इस फैक्टरी से जहरीली गैस का रिसाव होने के बाद 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक लोग शारीरिक रूप से प्रभावित हुए थे।

कलाकारों ने दीवार पर 20 से अधिक चित्र बनाए, जो उस भयावह त्रासदी के दौरान हजारों लोगों द्वारा अनुभव की गई पीड़ा को दर्शाते हैं।

‘भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन’ की रचना ढींगरा ने सोमवार को ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, “शहर के कलाकारों ने बंद हो चुकी इस फैक्टरी की दीवार पर 15 नवंबर से त्रासदी के भयावह दृश्यों के चित्र बनाना शुरू किया है। यहां अभी भी कई टन कचरा पड़ा हुआ है।”

ढींगरा ने कहा कि चार दिसंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)