मध्यप्रदेश निकाय चुनाव 2022: बैतूल/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव शुरू हो चूका है। इस दौरान काफी लोग बढ़-चढ़ कर मतदान करने पहुंचे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अब तक लगभग 10% तक चुनाव पूर्ण हो चुके हैं। इसी कड़ी में बैतूल में में सुबह 9 बजे तक लगभग 10% चुनाव जो चुके हैं। जिले के सारणी नगरपालिका में अब तक 10.62%, आठनेर नगर परिषद 24.85% और चिचोली नगर परिषद में अब तक 22.77% मतदान हो चूका है। बात करें छिंदवाड़ा कि तो, जिले के 6 निकाय में मतदान शुरू हो चुके हैं। पांडुरना, मोहगांव हवेली, दमुआ़, जुन्नारदेव तथा हर्रई में वोटिंग जारी है। निकाय चुनाव में एक लाख 9851 मतदाता 402 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इसके साथ ही शहडोल जिले के तीन निकायों में सुबह से मतदान जारी है। बताया जा रहा है कि सुबह 9 बजे तक शहडोल के नगर पालिका में 14.2% मतदान, बुढार नगर परिषद में 9 बजे तक 18.6% मतदान और जयसिंह नगर परिषद में 9 बजे तक 18.3% मतदान हुआ।
MP New BJP Jila Adhayaksh Name: राज्य के डेढ़ दर्जन…
11 hours agoSharab Bandi News: प्रदेश के 17 शहरों में जल्द होगी…
14 hours ago