मप्र : मंत्री ने मादक पदार्थ तस्कर का रिश्तेदार होने संबंधी दावों का खंडन किया |

मप्र : मंत्री ने मादक पदार्थ तस्कर का रिश्तेदार होने संबंधी दावों का खंडन किया

मप्र : मंत्री ने मादक पदार्थ तस्कर का रिश्तेदार होने संबंधी दावों का खंडन किया

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 12:52 AM IST
,
Published Date: September 6, 2024 12:52 am IST

सतना, पांच सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश की शहरी विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्हें एक मादक पदार्थ तस्कर का रिश्तेदार बताया गया है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाने और पिछले दो वर्षों में पड़ोसी उत्तर प्रदेश से राज्य के विंध क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह ने कहा कि शैलेंद्र सिंह नाम के आरोपी को आज सुबह सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, मध्य प्रदेश की शहरी विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी ने कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि शैलेंद्र सिंह उनकी छोटी बहन प्रियंका का पति है।

मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शैलेंद्र सिंह मेरा रिश्तेदार नहीं है। मेरा नाम बेवजह उसके साथ जोड़ा जा रहा है। वह (आरोपी) वास्तव में जाति से क्षत्रिय है। हम क्षत्रिय नहीं बल्कि बागड़ी हैं। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है।’’

बागड़ी ने कहा, ‘‘पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मैं पुलिस की हरसंभव मदद करूंगी।’’

भाषा शफीक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)