MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय दो वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते मौसम में बार बार बदलाव हो रहा है। इस समय हवा का रुख बदलने से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदल गया है। बादल छाने से दिन का तापमान 3 डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हालांकि, 25 फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के संकेत मिल रहे हैं। इसके एक्टिव होने से रात के तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ जाएगी।
MP Weather Update: मध्य प्रदश में इन दिनों तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक पारे में ऐसी ही गिरावट रहेगी। प्रदेश के अधिकांश शहरों में 32 डिग्री तक सेल्सियस रहने का अनुमान हैं, सुबह के समय हल्की ठंड भी रहेगी। प्रदेश में 28 फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में गर्मी का असर तेज हो जाएगा। दिन और रात दोनों ही पारे में बढ़ोतरी होगी। मार्च में ही लू चलने के आसार भी बनेंगे।
ये भी पढ़ें- बलरामपुर में बड़ा फेरबदल, SP ने 15 पुलिसकर्मियों के किए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
2 hours ago