MP weather news: भोपाल। मध्य प्रदेश में कई जगहों पर इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कहीं हल्के तो कहीं मध्यम बादल छा रहे हैं। कुछ जगहों पर बारिश की स्थिति भी बनी हुई है। राजधानी भोपाल में कल शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं, गरज-चमक और बौछारों के साथ बेर के आकार के ओले भी गिरे। प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी ओले गिरे हैं।
MP weather news: गुना, सीहोर, विदिशा, रायसेन, रतलाम, शाजापुर और आगर-मालवा में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों के साथ नीमच, मंदसौर में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसी प्रकार नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
MP weather news: 07-मार्च मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। 08-मार्च बुधवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 09-मार्च गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 10-मार्च शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें- अलर्ट! त्योहार में खलल डाल सकता है कोरोना, राजधानी में हुई वापसी, एक दिन में मिले इतने मरीज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
8 hours ago