मप्र: घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने के मामले की जांच शुरू |

मप्र: घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने के मामले की जांच शुरू

मप्र: घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने के मामले की जांच शुरू

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 02:49 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 2:49 pm IST

जबलपुर, 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछले सप्ताह एक घर में आग लगने से 10 कुत्तों के जलने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पशु प्रेमियों का कहना है कि कुत्तों को मारा गया है और उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक घर में आग लग गई थी, जिसमें 10 कुत्ते मारे गए थे।

शर्मा ने बताया, ‘‘ काजल कुंडू नाम की एक पशु प्रेमी ने इन कुत्तों को वहां रखा था जबकि वह कहीं और रहती थी। आग पर काबू पाने के बाद कुत्तों को पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘ एक पशु कल्याण संगठन ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद संजीवनी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। विभिन्न व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के निष्कर्षों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’

‘स्टेट एनिमल लवर ग्रुप’ की पदाधिकारी स्नेहा ज्योतिषी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखा है, जो ‘पीपुल फॉर एनिमल्स’ की संस्थापक हैं।

ज्योतिषी ने कहा, ‘‘आग लगने के समय घर में कुत्तों के अलावा कुछ पक्षी भी थे। हमने संजीवनी नगर थाने में शिकायत दी है और चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। कुत्तों को जानबूझकर जलाया गया।’’

भाषा जितेंद्र शोभना

शोभना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers