madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra reaction on Kaali

मां काली के अपमान पर बिफरे नरोत्तम मिश्रा, अब MP में भी होगा FIR

Narottam Mishra latest statement: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मां काली के अपमान पर जमकर बिफरे। मां काली पर बनी फिल्म को लेकर ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 5, 2022/7:23 pm IST

भोपाल। Narottam Mishra latest statement: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मां काली के अपमान पर जमकर बिफरे। मां काली पर बनी फिल्म को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि काली माता को सिगरेट पीते दिखाना बहुत आपत्तिजनक है। इस मामले में मैं FIR कराने के लिए बोलूंगा। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में इस फिल्म को प्रतिबंधित करने पर भी विचार किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि विवादित पोस्टर जल्द नहीं हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More: काॅलेज में हुई दोस्ती,किया प्यार का इजहार,फिर होटल में मिलने बुलाकर किया रेप 

बता दें कि डायरेक्टर लीना मण‍िमेकलई की ओर से निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। दरअसल फिल्म के पोस्टर में निर्माता ने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है साथ ही एक हाथ में त्रिशुल और दूसरे हाथ में LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा दिखाया है। फिल्म के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया के साथ ही सियासी गलियारों में भी बवाल मचा हुआ है। वहीं #ArrestLeenaManimekalai के जरिये उन्हें गिरफ्तार कर सजा देने की मांग भी हो रही है। हालांकि मामले में डायरेक्टर लीना मण‍िमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर केस भी दर्ज कराए गए हैं।

फिल्म काली को लेकर टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नुसरत जहां ने एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में बातें करते हुए कहा कि ‘मैं कहूंगी कि धर्म को बीच में मत लाओ। इस चीज को बेचने लायक मत बनाओ। बहुत आसान होता है अपने ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना। लेकिन अगर आप मेरी राय पूछेंगे तो मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को अलग से सपोर्ट किया है। व्यक्तित्व को अलग सपोर्ट किया है और मैंने यह भी हमेशा से माना है कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करती हूं और आप अपने तरीके से। आपको वो करने का हक है और मुझे भी। क्रिएटिवली अगर आप कुछ कर रहे हो तो उसकी जिम्मेदारी आपकी है। मैं नहीं कहूंगी कि आप सही या गलत हो, क्योंकि वो आप ही जानते हो। अगर आप मेरी राय पूछोगे तो मैं क्रिएटिविटी और धर्म को अलग रखती हूं।’

Read More: जादू-टोना के शक में लाठियों से पीट-पीटकर महिला की हत्या, अन्धविश्वास ने ली अबतक 590 लोगों की जान

काली के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक महिला को काली मां के भेष में देखा जा सकता है। उसके चार हाथ हैं। इनमें से एक वह सिगरेट और LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा लेकर खड़ी है। लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर को कनाडा के Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में लॉन्च किया था।

बड़ी और ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां करें क्लिक