जबलपुरः High Court gets 7 new judges मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ सोमवार को उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाएंगे। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी, जबकि न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 53 है।
Read More : गर्लफ्रेंड के प्यार में पति बना हत्यारा, पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश…
High Court gets 7 new judges उच्च न्यायालय के एक प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि जिन सात न्यायाधीशों को जिला न्यायपालिका से पदोन्नत किया जा रहा है उनमें रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगांवकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश और अवनींद्र कुमार सिंह शामिल हैं।
सेना के खुफिया अभियानों और ‘6जी’ तकनीक की राह आसान…
10 hours agoUjjain News: होटल में गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा काम कर…
12 hours ago