भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं– कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान कर रही है।
कांग्रेस ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ऐसे मामलों को वापस लेने और फंसाए गए लोगों को राहत देने के लिए कदम नहीं उठाया तो वह ‘‘ जेल भरो आंदोलन ’’ शुरू करेगी।
राज्यसभा सांसद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और मैंने रविवार को मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच की मांग की। मुख्यमंत्री ने हमें जांच का आश्वासन दिया है।’’
कमलनाथ ने कहा, ‘‘ भाजपा ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके प्रतिशोध की राजनीति की है। हम चुप नहीं बैठेंगे।’’
सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली विधानसभा समिति को इस मामले को देखना चाहिए और यदि सरकार सहमत नहीं होती है तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन शुरु करेगी।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
3 hours ago