भोपाल, 20 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए एक न्यास के गठन के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मध्यप्रदेश लोक न्यास अधिनियम 1951 के तहत श्री कृष्ण पाथेय न्यास के गठन का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस न्यास का गठन किया जाएगा।
न्यास को भगवान कृष्ण के मंदिरों की प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन और संदीपनी गुरुकुल की स्थापना के लिए सुझाव आमंत्रित करने के अलावा पवित्र क्षेत्रों के साहित्यिक और सांस्कृतिक संरक्षण और संवर्धन का काम सौंपा गया है।
इन स्थलों को पर्यटन और अन्य पहलुओं की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा।
न्यास में 28 सदस्य होंगे, जिनमें 23 पदेन न्यासी सदस्य और पांच विशेषज्ञ गैर-आधिकारिक न्यासी सदस्य के रूप में नामित किए जाएंगे।
गैर-सरकारी न्यासी सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम तीन वर्ष होगा।
भाषा दिमो
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)