भोपालः MP News मध्य प्रदेश में अब जिलों का परिसीमन होगी। डॉ. मोहन यादव की सरकार ने राज्य में भौगोलिक विसंगतियां दूर करने के लिए नया परिसीमन आयोग बनाने का ऐलान किया है। एसीएस रैंक के रिटायर्ड अफसर मनोज श्रीवास्तव को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। यह आयोग संभाग और जिलों का अध्यन करेगा। इसके साथ ही लोगों से सुझाव लेगा और अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा।
MP News सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब सरकार बनाई गई तो इस बात पर ध्यान दिया कि भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के नाते मध्यप्रदेश का अपना बड़ा क्षेत्रफल है। समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां भी आई हैं। जिले तो बढ़ गए, लेकिन जिलों की अपनी सीमाएं हैं, कुछ स्थानों पर कई विसंगतियां हैं, कई जगहों से जिला मुख्यालय बहुत दूर हैं, जबकि पास वाले जिले का मुख्यालय नजदीक है। अपने कामों के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण हमारी सरकार ने परिसीमन आयोग का गठन किया है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कई ऐसे जिले हैं, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़े हैं। सीमावर्ती लोगों को जिला मुख्यालय आने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहीं वजह की प्रदेशवासियों की बेहतरी के लिए अब जिलों का परिसीमन कराया जाएगा।
▶मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का बयान
▶कहा-‘हमने नया परिसीमन आयोग बनाया है’
▶’पुलिस थानों की सीमाओं में बदलाव किया’
▶’हमारी सरकार प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी’#MadhyaPradesh #DrMohanYadav #MPNews @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/IqLJfzfBhi— IBC24 News (@IBC24News) September 9, 2024
Ram Barat: बाबा महाकाल के लड्डू से मुहं मीठा करेंगे…
11 hours ago