शाजापुर, 13 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में दो अलग-अलग समुदायों के समूहों के बीच रविवार को हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पनवाड़ी गांव में हुई घटना के दौरान गोलियां भी चलने की सूचना है।
सुनेरा के थाना प्रभारी गोपाल सिंह निगवाल ने बताया कि दोनों समूह बंजारा और पाटीदार समुदाय के थे और तीन दिन पहले हुए किसी विवाद को लेकर आज दोपहर उनमें झड़प हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों समूहों ने कथित तौर पर एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और इस दौरान गोली चलने की भी खबर है।
निगवाल ने बताया कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
2 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
5 hours ago