Madhya Pradesh Corona Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है। प्रतिदिन एक्टिव केसों में इजाफा होता जा रहा है। रविवार को कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 9 नए संक्रमित सामने आए हैं। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर,पन्ना-सतना, रायसेन में 2-2 और दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं।
Madhya Pradesh Corona Update : इसके अलावा प्रदेश भर में 63 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 32 नए केस सामने आए थे। स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश के सभी जिलों से 582 नमूनों की जांच की गई।
Madhya Pradesh Corona Update : प्रदेश की अलग-अलग लैब्स में रविवार को कोरोना के 582 नमूनों की जांच की गई। इस दिन कोविड पॉजिटिविटी 5.6 रहा। इससे पहले सोमवार को 1.7, मंगलवार को 2.4, बुधवार को 2.8, गुरुवार को 3.4, शुक्रवार को 3.5 और शनिवार को 6.5 रहा था। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड बुलेटिन रिपोर्ट में हुई है।
MP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
13 hours agoMorena Crime News : युवक की लाठी डंडे से जमकर…
14 hours ago