उज्जैन, 18 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को उज्जैन में जिला सहकारी बैंक के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर की तलाशी के दौरान पांच करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का पता लगाने का दावा किया।
ईओडब्ल्यू अधिकारियों को जिला सहकारी बैंक के पूर्व सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के आवास से पांच लाख रुपये नकद मिले।
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्त हुए सुहाने को उसकी सेवा के दौरान लगभग 70 लाख रुपये वेतन मिला था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को तलाशी और बैंक लॉकरों के बारे में जानकारी से पांच करोड़ रुपये की कथित आय से अधिक संपत्ति का पता चला। उन्होंने बताया कि उज्जैन शहर में सुहाने से जुड़े अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि ईओडब्ल्यू ने एक व्यावसायिक भूखंड और पांच लाख रुपये नकद सहित अन्य संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि संपत्तियों के मूल्य का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए बैंक लॉकर खोले जाएंगे।
भाषा धीरज अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)