मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुकान पर लोगों के लिए चाय बनाई |

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुकान पर लोगों के लिए चाय बनाई

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुकान पर लोगों के लिए चाय बनाई

:   Modified Date:  October 27, 2024 / 09:30 PM IST, Published Date : October 27, 2024/9:30 pm IST

(फोटो के साथ)

सतना, 27 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को अचानक सतना के चित्रकूट में सड़क किनारे की एक दुकान पर रुके और आसपास के लोगों के लिए चाय बनाई।

यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव इलाके में मंदिरों में दर्शन करने गए थे। मुख्यमंत्री फुटपाथ की रेलिंग के जरिए स्टॉल पर पहुंचे, इसकी मालकिन राधा से बातचीत की और चाय बनाने लगे। तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपनी पत्नी के लिए चाय बनाई है?

यादव ने कहा, ‘‘वह (अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए) मेरी बहन नहीं है (कि मैं उसके लिए चाय बनाऊं)। मैं अपनी बहन (स्टॉल मालकिन का जिक्र करते हुए) के लिए चाय बनाऊंगा।’’ इसके बाद उन्होंने चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए अदरक काटना शुरू कर दिया।

जब यादव चाय बना रहे थे, तो उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि ज्यादा चीनी न डालें। फिर उन्होंने कई कप में चाय डाली और अपने साथ आए स्थानीय भाजपा विधायक और स्टॉल पर मौजूद लोगों को दी, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं।

अपनी यात्रा के दौरान यादव ने श्री कामतानाथ मंदिर की पांच किलोमीटर की परिक्रमा भी की।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)