भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों ने कमर कस ली है, इसी महीने 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इसे देखते हुए आज प्रदेश BJP कार्यालय में बैठक की गई। चुनाव प्रबंधन के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बैठक लेकर उपचुनाव को जीतने को लेकर तमाम रणनीतियां बनाई, बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोबट विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: इस शहर में धारा 144 लागू, दो पक्षों में विवाद के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इधर कांग्रेस में भी उपचुनाव को लेकर मंथन का दौर जारी है, PCC चीफ कमलनाथ ने आज कई नेताओं और प्रभारियों की बैठक ली है, देर शाम तक यह बैठकों का दौर जारी रहेगा। उसके बाद आज रात कमलनाथ दिल्ली रवाना हो सकते हैं। कमलनाथ ने सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया समेत प्रभारियों के साथ उपचुनाव को लेकर मंथन किया है।
ये भी पढ़ें:काबुल में मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया धमाका, कई नागरिकों की मौत