भोपाल, 18 जनवरी (भाषा)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की संविधान और इसके निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर राजनीति लड़ाई जारी है और इसी कड़ी में अगले कुछ दिन में दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रम हैं।
सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी सहित अन्य नेता पार्टी के ‘संविधान गौरव अभियान’ के तहत 20-21 जनवरी को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इन नेताओ के कार्यक्रमों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाजपा ने 11 जनवरी को मध्य प्रदेश में ‘संविधान गौरव अभियान’ की शुरुआत की थी।
कांग्रेस 27 जनवरी को इंदौर के पास बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में एक जनसभा आयोजित करेगी जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा हिस्सा लेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में मध्य प्रदेश और असम के राजनीतिक मामलों के प्रभारी महासचिव जितेन्द्र सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि महू में कांग्रेस संविधान और लोगों के अधिकारों को बचाने के उद्देश्य से ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान की शुरुआत करेगी।
आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू की सैन्य छावनी में हुआ था, जिसे अब आधिकारिक तौर पर डॉ. आंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है।
मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘संविधान गौरव अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और वरिष्ठ नेता इसमें हिस्सा लेंगे। अभियान 25 जनवरी को समाप्त होगा।’’
इस बीच, कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने कहा कि पार्टी की 27 जनवरी की ‘विशाल’ रैली में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी)के सदस्य भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी के नेतृत्व में तैयारियां की जा रही हैं।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ पार्टी 400 से अधिक सीट चाहती है ताकि संविधान में बदलाव कर आरक्षण को समाप्त किया जा सके।
हाल में विपक्ष ने अमित शाह पर संसद में भाषण के दौरान आंबेडकर का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया था।
भाषा धीरज माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Katni Crime News : महिला का फांसी पर लटकता मिला…
3 hours ago