टीकमगढ़, 24 जुलाई ( भाषा) असम पुलिस की एक टीम ने कांग्रेस के एक विधायक के बेटे के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ शहर में बुधवार को उनके घर की तलाशी ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम टीकमगढ़ शहर के ताल दरवाजा इलाके में स्थित कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पहुंची।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि विधायक के बेटे शाश्वत सिंह के खिलाफ असम में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में असम पुलिस का एक दल यहां आया और उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद मांगी।
केशवानी ने बताया कि पुलिस टीम तीन घंटे तक तलाशी लेने के बाद वापस चला गया।
उन्होंने बताया कि वह इस मामले के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
वहीं विधायक ने अभी तक तलाशी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सूत्रों ने बताया कि यह दूसरी बार है जब असम पुलिस टीकमगढ़ आई है।
सूत्रों के मुताबिक, असम पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पिछले वर्ष सितंबर में शाश्वत सिंह से पूछताछ की थी।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
10 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
10 hours ago