मध्यप्रदेश: महिला सिपाही से यौन उत्पीड़न और मारपीट के लिए सेना के जवान पर मुकदमा दर्ज |

मध्यप्रदेश: महिला सिपाही से यौन उत्पीड़न और मारपीट के लिए सेना के जवान पर मुकदमा दर्ज

मध्यप्रदेश: महिला सिपाही से यौन उत्पीड़न और मारपीट के लिए सेना के जवान पर मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 08:47 PM IST, Published Date : October 19, 2024/8:47 pm IST

ग्वालियर, 19 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला सिपाही से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और मारपीट के लिए सेना के एक जवान पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बाहर हुई।

पड़ाव थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने बताया, “सेना के जवान ने आरपीएफ की महिला सिपाही से यौन उत्पीड़न और मारपीट की। पीड़िता के साथी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर हमारे पास ले आए।”

उन्होंने बताया कि सेना के जवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (यौन उत्पीड़न), 115 (चोट पहुंचाना) और 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी जाएगी।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)