मध्यप्रदेश: निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल |

मध्यप्रदेश: निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

मध्यप्रदेश: निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 09:13 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 9:13 pm IST

झाबुआ (मध्यप्रदेश), 23 मोर्च (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला स्थित पेटलावाड में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमा घर की छत गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर थांदला रोड इलाके में अपराह्न एक बजे हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘इस घटना में मजदूर लाला सोमला (35) और प्रकाश प्रजापत (42) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि नगर निकाय की अनुमति लिए बगैर अवैध रूप से सिनेमाघर का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘घटिया गुणवत्ता के साथ हो रहे निर्माण कार्य के कारण ये घटना हुई और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों और घायलों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)