मप्र : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रही बस पलटी, 16 घायल |

मप्र : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रही बस पलटी, 16 घायल

मप्र : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रही बस पलटी, 16 घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: September 17, 2022 10:13 pm IST

श्योपुर (मप्र), 17 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में शनिवार को एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 14 महिलाओं सहित 16 लोग घायल हो गए।

हादसे के वक्त ये लोग श्योपुर जिले के कराहल कस्बे में आयोजित महिला स्वयं सहायता समूह के एक सम्मेलन में भाग लेने जा रहा थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करना था।

बरगवां पुलिस थाने की निरीक्षक ममता गुर्जर ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मुरैना जिले से कराहल जा रही यह बस जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर हनुमान मंदिर के पास चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण पलटी।

भाषा सं रावत शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)