भोपाल। Lumpy Virus: मध्यप्रदेश में गोवंशियों में फैली लम्पी बीमारी से अब तक 18 जिलों के छह हजार से ज्यादा पशु संक्रमित हो चुके हैं। पशु चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक खरगोन, बड़वानी, हरदा, भिंड, मुरैना, श्योपुर अन्य जिलों में लंपी वायरस से पशु प्रभावित है। वहीं बताया जा रहा है कि प्रभावित जिलों में 2 लाख 13 हजार मवेशियों का वैक्सीनेशन हुआ है।
शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने शुरू की नई पहल, मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
Lumpy Virus: वहीं ग्वालियर में लंपी वायरस का सबसे ज्यादा असर बढ़ा है। जिले में अब तक 10 गाय लंपी वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं लंपी वायरस से पीड़ित गायों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है।बंधौली गौशाला में बना क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। लंपी वायरस से पीड़ित गायों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं बता दे कि मंगलवार को 2329 गौवंश का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है।