Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर। Patwari caught taking bribe : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के भितरवार तहसील में किसान से 18 बीघा जमीन के नामांतरण के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने फरियादी से नामांतरण के नाम पर 90 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन बाद में सौदा 25 हजार रुपए में देना तय हो गया था। जिसे फरियादी देने तहसील में आया था। वही लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, मुरैना जिले के बामौर तहसील के टिकरी गांव निवासी चंद्रभान सिंह गुर्जर ने ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के ग्राम खडीचा में 18 बीघा जमीन अपनी मां के नाम खरीदी थी। जिसका नामांतरण होना था इसका ऑनलाइन आवेदन भी किया जा चुका था। नामांतरण के एवज में हल्का पटवारी उमाशंकर आदिवासी द्वारा 90 हजार की मांग की गई। सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ। किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर ने इसकी शिकायत 20 नवंबर को ग्वालियर लोकायुक्त विभाग में की।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत को वेरीफाई किया और आज सोमवार को निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम भितरवार जा पहुंची। जहां जब फरियादी किसान से पटवारी उमाशंकर आदिवासी को तहसील कार्यालय के पीछे एक दुकान में ले गया। जहां पटवारी 25 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ लिया। उसके पास से टीम ने 25 हजार रुपए के रिश्वत के नोट भी बरामद कर जप्त कर लिए। जब उसके हाथ पानी से धुले गए तो वहां भी रंग बदल गया। फिलहाल लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।