Nandini Milk Price Increase by 2 Rs
ग्वालियर: Gwalior Crime news मध्यप्रदेश से पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को हिरासत में लिया है, जो पुलिस को चकमा देने के लिए दूध के डिब्बे में देशी शराब रखकर अवैध तरीके से एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहा था। तभी पुलिस ने आरोपी को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
Gwalior Crime news जानकारी के अनुसार, मामला ग्वालियर जिले का है। जहां एक शराब तस्कर दूध की डिब्बे में शराब भरकर ग्वालियर से मुरैना ले जा रहा था। तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब जांच की तो दूध की जगह शराब निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि शराब तस्करों का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नए नए तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। लगातार पुलिस को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं।