Girls will not get incentive money on October 8, program postponed

8 अक्टूबर को नहीं मिलेगी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि, कार्यक्रम हुआ स्थगित, जानें वजह

Girls will not get incentive money on October 8, program postponed, know the reason

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 7, 2022 1:05 pm IST

Ladli Laxmi Yojana postpond ; भोपाल: मध्यप्रदेश हर साल होने वाली कार्यक्रम लाडली लक्ष्मी योजना – 2 के तहत महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को आठ अक्टूबर को प्रोत्साहन राशि बांटने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम रवीद भवन में आयोजित होने वाला था। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अथिति के रूप में शामिल होकर बेटियों को 12 ,500 रूपए की पहली किश्त देने वाली थे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को बुलाया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि मांडू में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: Trayodashi Shradh 2022: ग्रह शांति से आत्मविश्वास | हर दिन करें इस मंत्र का जाप | Sitare Hamare

लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम हुआ स्थगित

Ladli Laxmi Yojana postpond ; इस योजना के तहत प्रदेश सरकार कालेज में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपये दो किस्तों में देने का प्रविधान किया गया है। पहली किस्त कालेज में प्रवेश के समय दी जानी है। इसके लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा था। राशि उन बालिकाओं को दी जाएगी, जिन्होंने स्नातक या कम से कम दो वर्ष के अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो। वर्ष 2006 से लागू की गई इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की भविष्य की एक मजबूत नींव को उनकी शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। ताकि बेतिया अपने और अपने परिवार के लिए कुछ कर सके।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers