भोपाल: Ladli Bahana Yojana Update News लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में इसी महीने के 4 तारीखों को पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने दी है।
Ladli Bahana Yojana Update News दरअसल, आज सीएम मोहन आगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि इस बार लाड़ली बहना योजना की क़िस्त 10 मई की जगह 4 मई को की जाएगी। लेकिन अब तारीखों में बदलाव कर दिया गया है।
सीएम माहन ने कहा कि बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने 5 तारीख बोली है लेकिन 5 तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही 4 मई को लाडली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आएगा।
उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं यह पैसे कहां से ला रहे हैं,लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है..तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
3 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago