Aidal Singh Kansana Political Career: भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम बनने के करीब 15 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसमें 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आज मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। आज एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का पहला विस्तार होगा। आज दोपहर 3 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। यहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है।
Aidal Singh Kansana Political Career: शपथ ग्रहण समारोह से पहले नेताओं को फोन आ गए है उन्हे राजधानी भोपाल आने के लिए कहा गया है। इसमें से कई जिन नेता के नाम पर मुहर लगी है उनका भोपाल आने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में अगर बात करे तो आज एंदल सिंह कंसाना मंत्री पद की शपथ लेने जा रहें है। सुमावली से विधायक एंदल सिंह कंसाना का जन्म 1 जनवरी 1958 को हुआ था। वे इससे पहले जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी समिति के संचालक रहे है। 1993 में दसवीं, 1998 में ग्यारहवीं तथा 2008 में तेरहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित रहे है।
Aidal Singh Kansana Political Career: आपको बता दें कि वर्ष 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस के एंदल सिंह कंसाना विजयी हुई थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कंसाना ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद जब साल 2021 उपचुनाव हुए तो यहां से बीजेपी ने एंदल सिंह कंसाना को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने अजब सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया था। यहां कांग्रेस के कुशवाहा जीत गए थे, लेकिन इस बार चुनाव में कुशवाहा का टिकट काट दिया गया था, जबकि बीजेपी ने एंदल सिंह कंसाना को ही प्रत्याशी बनाया और वे जीते भी। आज एंदल सिंह कंसाना को मोहन कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है।
ये भी पढ़ें- Damoh Crime News: नाबालिग ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हुआ था ये गंदा काम
ये भी पढ़ें- MP Cabinet Expansion 2024: सुबह से नेताओं को आने लगे फोन, जश्न की तैयारियों में जुटे समर्थक, आज होगा कैबिनेट विस्तार