Tanker fire: खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन के बिस्टान थाना क्षेत्र के अजगांव में सुबह-सुबह एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। यहां पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई तो वहीं 23 लोग घायल बताएं जा रहे है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बता दें कि घटना के बाद पलट चुके टैंकर को लोग देखने पहुंचे थे। इसी दौरान लीकेज होकर टैंकर में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आकर लोग झुलस गए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें