President on Khargone Bus Accident: खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में आज सुबह एक यात्री बस पुल से नीचे गिर गई। जिसकी वजह से बस में सवार 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 70 से 80 लोग सवार थे। हादसे से घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल मौके पर पहुंचे आला अधिकारी राहत बचाव का कार्य कर रहे है।
President on Khargone Bus Accident: वहीं इस घटना में देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रेसिडेंट ने दुख जताते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 9, 2023
ये भी पढ़ें- खरगोन बस हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख, सहायता राशि का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- बंगाल में बैन होने के बाद इस राज्य ने ‘टैक्स फ्री’ की ‘द केरल स्टोरी’ सीएम इस दिन अपनी कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Khargone News : नर्मदा नदी के पुल से युवक ने…
3 hours ago