Reported By: Shashikant Sharma
, Modified Date: May 12, 2024 / 01:42 PM IST, Published Date : May 12, 2024/1:42 pm ISTखरगोन।Pink Poling Booth: खरगोन लोकसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए खरगोन के आरटीओ परिसर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 103 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है। खास बात यह है कि इस पिंक पोलिंग बूथ पर केवल महिला अधिकारी कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई है। मतदान कर्मियो के पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही उनका फूलो की माला भेंटकर जोरदार स्वागत किया गया।
Pink Poling Booth: इस पिंक बूथ की विशेषता यह है कि यहां 13 मई को सुबह सात बजे मतदान करने आने वाले मतदाताओं को भीषण गर्मी को देखते हुए बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सहित,छांव,शीतल ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ साथ कालीन बिछाई गई है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और गुलदस्ते भी लगाए है ताकि लोग अधिक से अधिक मतदान करने पहुंचे।
Ujjain Crime News: ननद का सम्मान ना करना बहू को…
7 hours ago