खरगोन। जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के चैनपुर बीट में नानकोडी गांव में आज जंगल में शौच के लिए जा रहे एक युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में 30 वर्षीय उमेश डाबर नाम का युवक बेहोश हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को झिरन्या अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया गया। घायल युवक को तेंदुए के हमले में दोनों हाथों में चोट आई है। जब ग्रामीणों को युवक पर तेंदुए के हमले की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरते हुए पत्थरों, लाठी और डंडों से पीट-पीट कर तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर बीट के वन कर्मी सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची है। प्रारंभिक जांच में तेंदुए के मुंह से खून निकलने पर वन विभाग के डीएफओ प्रशांत सिंह द्वारा संभावना जताई जा रही हैं की संभवतः पत्थरों,लाठी और डंडे से तेंदुए को पीट पीट कर उसकी हत्या की गई है। वन विभाग द्वारा इंदौर के डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। फारेस्ट विभाग की जांच के बाद तेंदुए की हत्या करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा। वन विभाग द्वारा जांच के बाद मृत तेंदुए का पीएम भी किया जाएगा, जिसके बाद और भी खुलासा होने की संभावना है।
घायल उमेश डाबर का कहना है कि सुबह नदी किनारे शौच के लिए जा रहा था तभी अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसके बाद मैं बेहोश गया था। मौके पर पहुंचे चैनपुर बीट के वन कर्मी का कहना है की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचा हूं। किन लोगो ने तेंदुए की हत्या की है उनका पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है की भीषण गर्मी के चलते तेंदुए सहित बाघ पानी और शिकार की तलाश में रहवासी क्षेत्र में आ रहे है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हैं। इसके पूर्व भी झिरन्या इलाके में एक बाघ के हमले में एक युवक की जान जा चुकी है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: