Reported By: Shashikant Sharma
,खरगोन। Khargone Bus Accident: खरगोन जिले की सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के खंडवा बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिरातपूरा फाटे के पास एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कुल चार लोगों के बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। बस के नीचे दबे लोगों को ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में करीब 21 लोग घायल हुए हैं। जहां सेगांव अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के बाद करीब 12 घायलों को खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया गया।
Read More: Mouni Roy Hot Pic: एक्ट्रेस ने स्टाइलिश गाउन में बिखेरा जलवा, तस्वीरें देख फिदा हुए फैंस
बता दें कि, यह तेज रफ्तार निजी यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी। वहीं बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंच थे। जहां घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीना, एसडीएम बीएस कलेश, एएसपी मनोहरसिंह बारिया दल बल सहित मौके पर पहुंचे और घायलों के ईलाज के निर्देश दिए। सेगांव से मात्र 500 मीटर दूर जिरातपुरा फाटे की हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई थी। चार मृतको में से फिलहाल दो मृतक की ही पहचान हो पाई है। जिनमें से 28 वर्षीय आरती पति घनिया चौहान निवासी रणगांव डेब जिला बडवानी और वेदांश पिता विकास 7 माह गोलवाडी जिला खरगोन के रूप में दो की पहचान हुई है। दो अन्य मृतको की पहचान का पुलिस प्रयास कर रही है।
Khargone Bus Accident: बताया गया कि, घायलों में अधिकांश नर्मदा परिक्रमावासी थे जो मध्यप्रदेश के दमोह जिले के निवासी हैं। करीब 15 महिला पुरुष नर्मदा परिक्रमावासी खंडवा से बस में सवार होकर गुजरात जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे भी हादसे का शिकार हो गए। मौके पर पहुंचे एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि, सेगांव से मात्र 500 मीटर दूर जिरातपुरा फाटे पर एक अनियंत्रित निजी बस पलटने से तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। कुल 21 लोग घायल हो गए। इसके बाद गंभीर घायलों का जिला अस्पताल रैफर किया गया है। बाकी का सेगांव में इलाज चल रहा है। फिलहाल बस कन्डेक्टर पुलिस अभिरक्षा में है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की विवेचना की जा रही है।