Husband killed due to affair Threatening wife's lover,

पत्नी की प्रेमी को धमकी “पति को हटाओ रास्ते से वरना किसी और की हो जाउंगी”, फावड़ा मारकर सुला दिया मौत की नींद

Edited By :  
Modified Date: February 8, 2023 / 01:17 PM IST
,
Published Date: February 8, 2023 1:17 pm IST

Husband killed due to affair: इजहार-ए-इश्क के इस मौसम में जब प्रेमी जोड़े पूरी दुनिया को भुलाकर साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं ऐसे में एक पत्नी ने अपनी दुनिया यानी अपने पति को ही ख़त्म करने की ठान ली। उसने इस काम के लिए किसी और को नहीं बल्कि अपने प्रेमी को ही चुना। उसने अपने प्रेमी को इस बात की धमकी दी की अगर उसने उसके पति को रास्ते से नहीं हटाया तो वह किसी और की हो जाएगी। प्रेमिका से जुदाई के डर से प्रेमी ने उसकी बात मान ली और फिर अपने हाथ खून से रंग लिए।

13 को होगी महिला IPL में खिलाड़ियों की नीलामी, बिलासपुर की यह दो बहनें भी ऑक्शन के लिए लिस्टेड, जाने इनका बेस प्राइज

Husband killed due to affair: हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल के बड़गोना थाना क्षेत्र का हैं। यहाँ के एक ढाबे के कमरे में 1 फरवरी को आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पाया गया कि एक व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ की व्यक्ति के सर पर पहले वार किया गया, उसके बाद उसे केमिकल डालकर जला दिया गया। मृत व्यक्ति की पहचान शैलेश साकरे के रूप में हुई जो की उसी ढाबे का मालिक था।

MP Crime News: घास में लिपटा हुआ मिला 7 साल की मासूम का शव, हैवानियत सुनकर कांप उठेगी रूह 

Husband killed due to affair: जब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी तो एक एक करके तथ्य सामने आने लगे पहले तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए। जिसमे पाया गाया की एक अन्य व्यक्ति आते हुए और जाते हुए नजर आ रहा है। जिसकी पहचान हेमंत बावरिया के रूप में हुई। आगे तहकीकात में पाया गया की हेमंत इसी ढाबे पर नौकर था और शैलेश की बीवी और हेमंत का प्रेम संबंध था, जब पुलिस ने इस एंगल को खंगालना शुरू किया तो एकाएक राज से पर्दे उठने लगे।

प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत, प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में सरकार देगी आर्थिक सहायता

Husband killed due to affair: ढाबे के नौकर और शैलेश साकरे की पत्नी के बीच के संबंध के बारे में शैलेश को पता चल गया था। जिसके बाद वो हेमंत को ढाबे से हटा देना चाहता था, लेकिन इसका विरोध शैलेश की पत्नी सीमा के द्वारा किया गया। अगर उसे हटाया तो मैं मायके चली जाउंगी और वो मायके चली भी गई जिसके बाद हेमंत ने भी ढाबा छोड़ दिया। बाद में हेमंत और सीमा की बात होती रही, शैलेश की पत्नी ने हेमंत पर दबाव बनाया की वो उसके पति को मार दें। जब हेमंत नहीं माना तो सीमा ने उसे धमकी दी की अगर उसने उसके पति को नहीं मारा तो वो उसे छोड़ कर किसी और से संबंध बना लेगी।

Ration Update: फ्री राशन हितग्राहियों को जोरदार झटका..! 485 राशन दुकानों में लटका ताला, जानिए वजह

Husband killed due to affair: इसके बाद दोनों ने शैलेश की संपत्ति हथियाने और उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या का पूरा षड्यंत्र रचा और उसे अंजाम दिया। दोनों ने अपने इरादे के तहत हेमंत बाबरिया ने आशियाना ढाबे के 101 नंबर कमरे में उसकी हत्या कर लाश जला दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेमी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस पूरे मामले में सारनी टीआई रत्नाकर हिंगवे का कहना है कि आरोपी पत्नी ने शादी में बाधक आ रहे पति की हत्या प्रेमी से करवा दी आरोपी प्रेमी ढाबे में नौकर था पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी प्रेमी की तलाश जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers