Thief caught stealing crops in agricultural produce market

Khargone News: कृषि उपज मंड़ी में फसल चुराते रंगे हाथों पकड़ाया शातिर, किसानों ने बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल

कृषि उपज मंड़ी में फसल चुराते रंगे हाथों पकड़ाया शातिर, किसानों ने बंधक बनाकर पीटा Thief caught stealing crops in agricultural produce market

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 05:06 PM IST, Published Date : April 21, 2023/5:05 pm IST

खरगोन। जिले के सनावद में कृषि उपज मंडी में चने की फसल बेचने आए किसान के वाहन से 50 किलो चने की फसल चुराते हुए किसानों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद किसानों द्वारा उसे रस्सी के सहारे एक खंबे से बांध दिया। इस दौरान किसानों द्वारा मंडी अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन आधे घंटे तक जब मंडी के अधिकारी मौके पर नही पहुंचे तो किसानों द्वारा युवक को रस्सी से खोलकर मंडी ऑफिस ले जाया जा रहा था। इसी दौरान चोर किसानों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

READ MORE:  इस गंभीर बीमारी से संक्रमित हुए 70 से ज्यादा बच्चे, इलाके में मचा हड़कंप 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सनावद पुलिस द्वारा चने की फसल चुराने वाले चोर की तलाश में जुट गई है, वही घटना के बाद किसानों द्वारा हंगामा भी किया गया। मंडी अधिकारी की ओर से भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। सनावद कृषि उपज मंडी में इन दिनों चने की भरपूर आवक हो रही है, वही अलग-अलग शहर एवं जिलों से किसान अपनी उपज लेकर आ रहे हैं। आज खंडवा के पास के गांव लाडनपुर के किसान वासुदेव अपनी चने की 23 क्विंटल उपज वाहन में लेकर आए थे। शुक्रवार को मंडी में नीलामी शुरू नही होने से किसान वाहन के साइड में बैठे थे, तभी अंकित पिता राजू नाम का चोर गाड़ी के पीछे से करीब 50 किलो चने की फसल एक बोरे में भर रहा था।

READ MORE: शादीशुदा महिला को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म, खुलासा होने पर जो हुआ.. 

इस दौरान किसानो ने उसे रंगे हाथों पकड़ने के बाद घेराबंदी कर उसे एक खंबे से बांध दिया था, लेकिन वह किसानों को भी चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का कहना है कि सनावद अनाज मंडी में मंडी सचिव द्वारा चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सभी तथ्यों को संज्ञान में लेकर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। चोर के बारे में अभी और भी जानकारी निकाल रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी निकाल रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें